उमरान फिट रहे तो लंबे समय तक खेलेंगे : गांगुली

मुम्बई । सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाजी उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा है कि है इस खिलाड़ी का भविष्य उसके हाथ में है। अगर वह फिट रहता है और इसी गति से गेंदबाजी करता है तो मुझे भरोसा है कि वह लंबे समय तक खेलेगा। गांगुली ने उमरान के अलावा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक सनराइजर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सहित अन्य युवा खिलाड़ियों की भी जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि आईपीएल से युवा प्रतिभाओं को एक मंच मिला है। जिससे कई खिलाड़ी सामने आ रहे हैं।