अफगानिस्तान के साथ ड्रा खेलकर भारत एशिया कप के तीसरे राउंड में

दोहा|अफगानिस्तान के खिलाफ यहां मंगलवार को फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशिया कप चीन 2023 के संयुक्त क्वालीफायर्स का ग्रुप ई का मुकाबला 1.1 से ड्रा खेलने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम ने तीसरे स्थान पर अभियान समाप्त किया।
भारत आठ मैचों में एक जीत चार ड्रा और तीन हार से सात अंक प्राप्त करने के चलते तीसरे स्थान पर रहा। इसकी बदौलत वह सीधे एएफसी एशिया कप चीन 2023 के क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में पहुंच गया। अफगानिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले 1.0 की बढ़त बनाई और यह अफगानिस्तान के गोलकीपर ओवेस अजीजी की गलती की वजह से हुआ। दरअसल मैच के 75वें मिनट में ओवेस अजीजी ने स्वयं अपने ही गोलपोस्ट में गोल कर दिया हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान ने 82वें मिनट में अपने युवा खिलाड़ी होसेन जमानी के शानदार गोल की बदौलत 1.1 से बराबरी कर ली।