लखनऊ ।पुलिस ने 9 महीने पहले हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए गुरुवार को एक कांट्रेक्ट किलर को गिरफ्तार किया। उसने एक युवक की ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या की थी। इसके लिए मृतक के सगे भाई ने उसे एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने हत्या के साजिशकर्ता भाई को भी पकड़ लिया है।लखनऊ में सरोजनीनगर के अमौसी निवासी महेश लोध की पिछले साल 26 नवंबर की रात हत्या की गई थी। उसका खून से लथपथ शव बरामदे में मिला था। पुलिस तभी से कड़ियाँ जोड़ते हुए हत्यारे तक पहुचने का प्रयास कर रही थी। पड़ताल में जानकारी मिली कि घटना से कुछ दिन पहले महेश ने जमीन बेची थी। इसे लेकर उसका अपने भाई नंद किशोर से विवाद चल रहा था। इसके बाद पुलिस का शक नंदकिशोर की तरफ गहराया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद नंदकिशोर को पकड़ा तो उसने बताया कि उन्नाव के बदमाश बूटा लोध को महेश की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या ने बताया कि नंदकिशोर की निशानदेही पर बूटा लोध को भी गिरफ्तार कर लिया गया।नंदकिशोर ने पुलिस के सामने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसका भाई महेश जमीनें बेच बेच कर शराब पी रहा था। विरोध करने पर महेश उससे मारपीट और गाली गलौज करता था। नंद किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दूर के रिश्तेदार वीरपाल से अपने भाई की हत्या का एक लाख रुपए में सौदा किया था। जिसे हत्या से पहले 5 हजार रुपए दे दिए थे। उसके रिश्तेदार वीरपाल की बूटा लोध से मुलाकात जेल में हुई थी। उसने जेल में ही महेश की हत्या की सुपारी बूटा को दी थी।बूटा ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर की रात करीब 10 बजे अपने साथी राजू पासी के साथ महेश लोध के घर आया। दोनों ने चरपाई पर सो रहे महेश की ईंट से कूच कर हत्या कर दी। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि एक लाख में हत्या का सौदा वीरपाल से हुआ था। वीरपाल ने उसे सिर्फ 70 हजार रुपए बूटा को दिए थे। इसमे 35 हजार उसने रखे और 35 हजार रुपए राजू पासी को दिए। बाकी के 30 हजार रुपए वीरपाल ने रख लिए थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post