लखनऊ।गुरुवार को योगी सरकार.2 ने पहला बजट विधानसभा में पेश किया। बजट पेश होने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल यादव ने अखिलेश की सीट पर इशारा करते हुए कहा अगर ष्ये लोग यानी विपक्ष के लोग हमारा साथ ले लिए होते, तो आज हम लोग उधर बैठे होते और सत्ता पक्ष वाले इधर बैठे होते। शिवपाल यादव के इस बयान पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ समाजवादी कुनबे के विधायक ने भी तालियां बजाई।शिवपाल यादव ने कहा हमने जब पार्टी बनाई है और सब प्रत्याशियों का उम्मीदवार बना दिया और पहले घोषित कर दिया। अगर यहां बैठने वाले लोग मतलब विपक्ष के लोग हमारे घोषित उम्मीदवार को टिकट दे दिए होते तो आज वह सत्ता पक्ष में बैठे होते। शिवपाल ने कहा कि, अगर ये विपक्ष हमारा साथ ले लेते तो आप लोग यहां बैठते और ये लोग वहां बैठते। इसलिए हम उदाहरण देना चाहते हैं कि मैने पार्टी बनाई थी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी और मैने तैयारी भी की थी, मैने 100 प्रत्याशी 2 साल पहले घोषित भी किए थे। अगर ये हमारे 100 प्रत्याशियों को टिकट दे देते तो यही वहां बैठते। लेकिन नहीं दिया तो इसकी वजह से यहां बैठे हैं।
विधानसभा सत्र में शिवपाल यादव को बोलने का अवसर था शिवपाल यादव के बोलने के समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव नहीं मौजूद थे। शिवपाल ने दो बार ऐसी बात कही की जिससे पूरा सदन सीट पर तालियां तोपने मजबूर हो गया।