बांदा में आग से तबाह परिवारों की मदद को बसपा नें किया प्रदर्शन

बांदा।बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें हथौडा गांव में आग लगने से तबाह मकानों के परिवारों को अहेतुक सहायता और राहत सामाग्री दिलवाए जाने की मांग की है।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विगत 20 मई को हथौड़ा गांव में लगी भीषण आग से कई मकान जलकर खाक हो गए थे। बताया कि मकान में आग लग जाने से परिवारों के घर पूर्णरूप से जल जाने के कारण उन परिवारों के पास खाने-पीने की सामग्री, कपड़े, बर्तन व घर में रखी सामग्री पूर्णरूप से जल जाने से परिवार तबाह है। मकान तबाह हो जाने से सभी लोग खुले आसमान के नीचे धूप व आये दिन आने वाले आंधी, तूफान, बरसात में भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं। मांग है कि पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता, राहत सामग्री, आर्थिक सहायता, क्षतिपूर्ति एवं पुर्नवास की व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने की कृपा करे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ग़ुलाब वर्मा, लल्लू निषाद, बलदेव शर्मा,अयूब खान,राकेश कुमार, रमेश सोनी, मनोज वर्मा, दीपक वर्मा, संतोष वर्मा, आशुतोष भास्कर आदि शामिल रहे।