उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन के गांधी सभागार में उद्योगबन्धु की  बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उद्यमियों के समस्याओं का हर संभव समाधान सभी संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें। इससे जनपद में उद्योग स्थापना का एक बेहतर माहौल विकसित होगा, जिससे जनपद में आत्मनिर्भरता स्वालंबन आर्थिक उन्नयन की दिशा में बेहतर कार्य होगा। अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना होगी  जिससे लोगों को  रोजगार प्राप्त होगा।उन्होंने बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि के दौरान निर्देश दिया कि जो भी विभाग अपने संबंधित प्रकरणों का संपादन नहीं कर पाए हैं, वह यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में उद्यमियों का कोई प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उद्योगों की स्थापना के लिए आधारभूत संरचना विद्युत, सड़क निर्माण व अन्य जुड़े व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से विकसित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि की गहनता से समीक्षा की तथा आवंटित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति कार्य योजना बनाकर अभी से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने औद्योगिक आस्थान में नाली निर्माण, सड़क, बैंक शाखा, पुलिस चौकी आदि से जुड़े समस्याएं जो पूर्व में सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए थे उसका भी समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए। आयोजित इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ आलोक पांडेय, सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, अधीक्षण अभियंता जीसी यादव, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी कमल किशोर, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी व उद्योग बंधु आदि उपस्थित रहे।