यूपी बजट 2022 प्रगतिशील और संतुलित बजट है-सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज । पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी विधानसभा में यूपी बजट 2022 पास होने पर कहा आज का बजट योगी टू मील का पत्थर साबित होगा और अपने में ऐतिहासिक बजट है। कोरोना काल के कठिन दौर  2 साल बाद भी योगी सरकार ने बजट जो है उसे साढ़े पांच लाख करोड़ से बढ़ाकर साढ़े छः लाख,15 हजार करोड़ रूपया किया है। यह प्रगतिशील और संतुलित बजट है। जिसमें विशेष ध्यान दिया गया है किसानों,महिलाओं,युवाओं के रोजगार सृजन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर (मूलभूत ढाँचा) को रखा है, जो आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा दोनों में अमूलचूल सुधार करेगा और नई योजनाओं को लेकर 24 करोड़ जनता को सीधे जोड़ा गया है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मुझे खुशी है प्रयागराज शहर पश्चिमी में बन रहे डॉ राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 103 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 के भव्य आयोजन तैयारी हेतु एकमुश्त अनुदान हेतु 100 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही प्रयागराज में औद्योगिक अस्थान का विकास तथा प्रयागराज शहर पश्चिमी में ऊनी धागा उत्पादन केंद्र की स्थापना का प्रावधान जारी है। सेफ सिटी योजना में प्रयागराज को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट की 8 मंडलों में स्थापित करने की योजना है जिसमें प्रयागराज मंडल भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त हाईकोर्ट अधिवक्ता को अधिवक्ता कल्याण निधि के तहत उन्हें पहले डेढ़ लाख रुपए का प्रावधान था उसे बढ़ाकर योगी सरकार ने पांच लाख रुपए कर दिया है।