खेल प्रोत्साहन को लेकर डीएम ने की बैठक

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री इसके अध्यक्ष होंगे। मंडल स्तर पर मंडलायुक्त, जिले स्तर पर डीएम, विकास खंडा स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा। इसमें दिव्यांग जनों को भी रखा गया है। कहा कि सरकार के गाइड लाइन के हिसाब से दो कार्य करना है। पहला खेल विकास एवं दूसरा उन्होंने कहा कि योगा को भी जोड़ा जाए। योगा के इंस्ट्रक्टर की एक सूची बनाकर इसका प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा 21 जून को योगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिला स्टेडियम में रखें। उन्होंने क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्षिक कैलेंडर बनाकर उसके हिसाब से कार्य करें। प्रमुख दिवसों पर योगा शिक्षकों को बुलाकर रामघाट जैसे स्थलों पर प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने कहा बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के अध्यापक अपने स्कूलों में प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने जिला दिव्यांग अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन को योगा कराएं। इस अवसर पर डीएम ने बालक, बालिकाओं को खेल सामग्री वितरित कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान सीडीओ अमित आसेरी, डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए राजीव रंजन मिश्र, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजबहादुर सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।