मातृ शिशु अस्पताल में दुव्र्यवस्था पर भाजपाई विफरे, की शिकायत

सोनभद्र। जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ शिशु हॉस्पिटल परिसर में बृहस्पतिवार को महिला रेफर कर प्राइवेट हॉस्पिटल भेजे जाने व दुव्र्यवस्था को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा सीएमएस का घेराव कर विरोध जताया गया। साथ ही मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी प्रतिनिधि नामित ज्ञापन भेजकर जिला अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कार्यवाही की मांग किया। मनोज सोनकर ने बताया कि मदर चाइल्ड हास्पिटल में सी०एम०एस० एवं सी०एम०ओ० द्वारा घोर अनियमितता एवं लापरवाही की जा रही हैं वही बीते दिनों लगभग 9 बजे डिलेवरी केश के अन्तर्गत पेसेन्ट का नाम रेखा पति का नाम रामकुमार निवासी सब्जी मण्डी राबटर््सगंज को उसके परिवार वालों ने एडमिट करवाया। वहाँ पर उस समय सक्षम कर्मचारियों द्वारा उस पेसेन्ट को बिना देखे उसी समय प्राइवेट हास्पिटल में ले जाने के लिये प्रेशर देने लगे सी०एम०ओ० से बात करने पर कहने लगे कि मदर चाइल्ड हास्पिटल मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। कहकर सी०एम०एस० से बात करने के लिए बोले सी०एम०एस० को लगभग 50 बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठा और उस मरीज को जबरदस्ती प्राइवेट हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां आपरेशन के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुयी है एवं लगभग 40,000 का बिल उस गरीब पेसेन्ट का बन चुका है। जहां शासन द्वारा गरीब महिलाओं के डिलेवरी एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये निःशुल्क उचित व्यवस्था दिया जा रहा है वहीं ऐसे भ्रष्ट अधिकारी मोदी-योगी व्यवस्था को फेल करने एवं बदनाम करने पर तुले हुए हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ एवं कमीशन के लिये प्राइवेट हास्पिटलों के लिए रेफर कर दिया जा रहा है। इन लोगों द्वारा केवल यही केश नहीं है इस महीने में लगभग 4-5 गरीब गर्भवती महिलाओं की जान गयी है। जिला हास्पिटल के सक्षम अधिकारियों के मिली भगत से ऐसा इसलिये करवाया जाता है जैसे एक माहौल क्रिएट हो कि जिला हास्पिटल में गरीबों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। मजबूरन प्राइवेट हास्पिटल जाने के लिये मजबूर हो जाते हैं। अगर कल रात में मदर चाइल्स हास्पिटल के सक्षम कर्मचारियों द्वारा रेफर किये गये पेसेन्ट के साथ कुछ अप्रिय घटना हो गयी तो उसके पति एवं परिवार वाले आत्मदाह करने की ठान चुके है। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने उक्त स्थिति को देखते हुये संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।