फतेहपुर। ओबीसी, एससी संगठित मोर्चा ने गुरूवार को 6800 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के संजय यादव की अगुवाई में चयनित अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट पहंुचे और प्रदर्शन करने के बाद सीएम को संबोधित दिए गए ज्ञापन में बताया कि 6800 चयन सूची के संबंध में चार मई को लखनऊ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सरकार की ओर से अधिवक्ता जेएन माथुर ने 6800 चयन सूची की तरफ से अपना पक्ष रखा। सुनवाई में जज राजन राय ने स्पष्ट कहा कि 6800 चयन सूची पर कोर्ट की तरफ से कोई रोक नहीं है। जज ने कहा कि यह स्थिति आपने उत्पन्न की है। इसका निस्तारण कोर्ट के बाहर किया जा सकता है। निस्तारण के उपरांत कोर्ट में शपथ पत्र के माध्यम से अवगत करा दें। सरकार नियोक्ता है उसको अधिकार है कि विसंगति को सुधार करते हुए 6800 चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सकती है। मांग किया कि 6800 अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने का काय्र किया जाए। अभ्यर्थी दो साल से बेरोजगारी की मार एवं मानसिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। इस मौके पर विजय कुमार कश्यप, हरीश कुमार सिंह, पिं्रसू सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र सिंह, राम मिलन, लक्ष्मी यादव, रेनू सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, माधुरी सिंह भी मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post