अंडर-17 विश्व कप में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी : अदिति

कोलकाता। भारतीय महिला फुटबॉल टीम की अनुभवी गोलकीपर अदिति चौहान ने कहा है कि आगामी विश्व कप के लिये अंडर-17 टीम की तैयारियों में कोई कमी नहीं है हालांकि पिछले तीन के अंदर देश में सीनियर राष्ट्रीय स्तर की कोई प्रतियोगिता नहीं हुई है। भारत में अंतिम बार अंडर-17 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अप्रैल 2019 में हुई थी पर उसके बाद कोरोना महामारी फैलने से सभी खेल मुकाबले बंद करने पड़े थे। अदिति के अनुसार अब भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और वह अंडर-17 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करेगी। अदिति ने कहा, ‘‘यह टीम पिछले कुछ समय से इसकी तैयारियों में लगी है। ’’साथ ही कहा, ‘‘उन्हें नियमित तौर पर मैच के लिए समय मिल रहा है और अभ्यास भी सही से हो रहा है, उम्मीद करते हैं कि उन्हें विश्व कप से पहले और अधिक मैत्री मैच खेलने के अवसर मिलेंगे।’’ अदिति ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम विश्व कप में घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगी।’’भारतीय अंडर-17 टीम के कोच थॉमस डेनेरबी के मार्गदर्शन में अभी टीम जमशेदपुर में अभ्यास कर रही है।