गुजरात के पास पदार्पण सत्र में खिताब जीतने का अच्छा अवसर

मुम्बई । हार्दिक पंड्या की कप्तान में आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के पास खिताब जीतने का अच्छा अवसर है। गुजरात की टीम पहली बार आईपीएल खेल रही है पर हार्दिक का यह 5वां फाइनल है। इससे पहले के सत्र की बात करें तो वह 4 बार फाइनल मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले और सभी में मुम्बई को जीत मिली है। की. उन्होंने मुंबई की ओर से 2015, 2017, 2019 और 2020 में खिताब जीते हैं पर इस बार मुम्बई ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी थी जिसका लाभ उठाकर गुजरात ने उन्होंने खरीद लिया था। मुम्बई के लिए यह सत्र अच्छा नहीं रहा और वह पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो गयी है। यह टीम शुरुआती आठों मैच हार गई और उसे 14 में केवल 4 मैचों में ही मैच जीत मिली। पंड्या ने इस सत्र की 14 पारियों में 45 की औसत से 453 रन बनाए हैं। यह उनका आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अब तक 4 अर्धशतक लगाये हैं जिससें उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है। इसके इस ही उन्होंने पांच विकेट भी लिए हैं। हार्दिक पंड्या फाइनल में पहुंचने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान शेन वॉर्न और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की बराबरी पर आ गये हैं। इससे पहले पदार्पण सत्र में सिर्फ 2 ही टीमें फाइनल में पहुंच सकी थीं। साल 2008 में राजस्थान और सीएसके ने ऐसा किया था। राजस्थान की कमान तब शेन वॉर्न जबकि सीएसके की कमान धोनी के पास थी।