एआरटीओ के भय से इधर-उधर भागते रहे अवैध बस संचालक

कौशांबी। मंझनपुर मुख्यालय से भरवारी मूरतगंज होकर इलाहाबाद को जाने वाली तीन दर्जन अवैध बसों के पास सड़क पर चलने का परमिट नहीं है लेकिन फिर भी तीन दर्जन अवैध बसें प्रतिदिन सड़क पर कई चक्कर सवारियां लेकर दौड़ती है रास्ते में सात थाना क्षेत्र पड़ते हैं लेकिन किसी भी थाना पुलिस और चौकी पुलिस इन अवैध बस संचालकों पर कार्यवाही नहीं करती है इलाहाबाद और कौशांबी के एआरटीओ और मंडल स्तर पर अवैध वाहनों को नियंत्रित करने वाले आरटीओ भी अवैध बसों पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं होते हैं मुख्यमंत्री ने भी निर्देश निर्देश दिया है और जिलाधिकारी ने भी मीटिंग में अवैध बसों पर कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी अवैध बस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई बुधवार को सड़क पर अवैध बसों की जांच करने एआरटीओ निकले हैं इस बात की सूचना विभाग के बिभीषन ने बस मालिकों तक पहुंचा दिया बस मालिकों के टुकड़े में पलने वाला विभाग का बिभीषन कौन है यह जांच का विषय है विभाग के विभीषण से जानकारी मिलने के बाद कि एआरटीओ आज अवैध बसों की चेकिंग करेंगे फिर क्या था बस मालिकों ने अपने रास्ते को बदल दिया पूरे दिन बसे रास्ता बदलकर सड़कों पर दौड़ती रही थाना पुलिस ने भी अवैध बसों के संचालन पर रोक लगाने में सहयोग नहीं किया बताया जाता है कि दो अवैध बस को एआरटीओ ने सीज कर दिया है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है एआरटीओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ होने से बात नहीं हो सकी है।