निर्माण कार्याें में तेजी लाने की हिदायत

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय परिसर में मंगलवार की देर शाम जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा आवंटित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित नामित एजेन्सी व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।जिसमें डीएम ने राबर्ट्सगंज पेयजल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी लिया तो अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि निर्माण कार्य जारी है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि पेयजल परियोजना को निर्माण का कार्य 15 जून,2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। इसी प्रकार उन्होंने जिला पंचायत द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन मद से निर्माणाधीन सड़कों के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो उनके सामने तथ्य आया कि सड़कों के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है। जिस पर डीएम ने प्रदीप सिंह अपर मुख्य अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार पी0डब्ल्यू0डी0 निर्माण खण्ड-2 अधिशासी अभियन्ता कन्हैया झा से सड़कों के कार्य प्रारंभ व अनुबन्ध की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि 13 सड़कों के अनुबन्ध का कार्य होना है, इसे करा लिया जायेगा। सड़कों के अनुबन्ध का कार्य अब तक पूर्ण न किये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धनराशि का आवंटन चार माह पूर्व कर दिया गया था, अब तक अनुबन्ध का कार्य नहीं किया गया था, यह कार्य की शिथिलता को दर्शाता है, सड़कों के अनुबन्ध का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, उसे निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और कार्य के प्रगति की फोटोग्राफ भी बैठक के दौरान प्रस्तुत करें। जिला खजिन फाउण्डेशन मद से आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में आर0ई0डी0 विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि 30 जून,2022 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास मद से स्थानीय जरूरी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाय। कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने के साथ ही समय से काम को भी पूरा किया जाय। डीएम ने कहाकि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनकी तकनीकी जाॅच भी करायी जाय और निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा काफी महत्वांकाक्षी परियोजनाओं को शामिल किया गया है, लिहाजा गुणवत्ता के साथ काम को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में सहदेव मिश्र अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, कन्हैया झाॅ अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, राहुल सिंह खान अधिकारी, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, अजय शंकर शर्मा लेखाकार खनन विभाग सहित निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।