मुम्बई | मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के आलोचकों को जमकर फटकारा है। आलोचकों का मानना है कि पुजार बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए उन्हे टीम में जगह नहीं दी जानी चाहिये। सचिन ने आलोचना को आइना दिखाने हुए कहा कि पुजारा की बल्लेबाजी शैली भारतीय टीम की सफलता का अभिन्न अंग है और ऐसे लोग ही उनकी आलोचना करते हैं जिन्होंने उनके समान उपलब्धियां अर्जित नहीं की हैं। ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रयास के बाद भी पुजारा को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह तेजी से रन बनाने का जज्बा नहीं दिखाते है। तेंदुलकर ने कहा कि पुजारा को लेकर यह दृष्टिकोण गलत है। तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुजारा ने भारत के लिए जो हासिल किया है, उसकी हमें सराहना करनी चाहिए। यह हमेशा स्ट्राइक-रेट के बारे में नहीं होता है। टेस्ट क्रिकेट में आपको अपनी टीम में फिट होने के लिए अलग तरह की योजना और विभिन्न प्रकार के खिलाड़ियों की जरूरत होती है।’ उन्होंने कहा, ‘ यह आपके हाथों में पांच उंगलियों की तरह है। हर उंगली की एक अलग भूमिका होती है और पुजारा हमारी टीम का अभिन्न अंग हैं।पुजारा ने भारत के लिए जो किया वह मुझे बहुत पसंद है। उसकी हर पारी को परखने की जगह, उसने भारत के लिए जो किया है हमें उसकी सराहना करनी चाहिए।’ साथ ही कहा, ‘ जो लोग उसकी तकनीक और रन बनाने की क्षमता पर सवाल उठाते है, मुझे नहीं लगता कि उन लोगों ने पुजारा जितना शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेला है।’ तेंदुलकर को लगता है कि टी20 के कारण लोगों का नजरिया बदल गया है, जहां केवल एक ही कौशल की सराहना की जाती है और वह है गेंद को मैदान से बाहर करने का।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post