अवैधानिक ढंग से हो रहे मौरंग खनन की डीएम से शिकायत

फतेहपुर। असोथर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम कोर्रा कनक खदान नं. 4 (1) के अंतर्गत आने वाले भूमिधर काश्तकारों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि ठेकेदार मनमानी तरीके से उनकी जमीनों पर भी दबंगई के बल पर खनन कर रहे हैं। जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे जान का खतरा भी बना हुआ है। मांग किया कि मामले की जांच कराकर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि वह भी भूमिधर काश्तकार हैं। उनके गाटा संख्या 355, 356, 357, 358, 359 के सह खातेदार राजरानी, गंगादीन, रामबालक, राम बाबू सिंह, श्यामलाल सिंह, छोटेलाल सिंह व शंकर सिंह आदि उपरोक्त गाटा संख्या के भूमिधर काश्तकार हैं। गाटा नंबरों से मिली हुई अराजी पर मौरंग खुदाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन खनन ठेकेदार दबंगई के बल पर उनकी भूमिधरी अराजी पर भी खनन कर रहे हैं। भविष्य में मौरंग खनन की चोरी का आरोप उन पर या सहभागीदारों पर भी लगाया जा सकता है। खनन ठेकेदार ने तीस फीट गहरे गड्ढे खोदकर मौरंग निकाली है। जिससे भविष्य में उनकी अराजी गड्ढे में तब्दील हो जाएगी और बरसात में पानी भर जाने से जान जोखिम में पड़ सकती है। डीएम से मांग किया कि उनके गाटा नं. पर मौरंग खनन का कार्य कर रहे ठेकेदार को अविलंब रोका जाए और मानक के अनुरूप कार्य करने का ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर श्याम लाल सिंह, चंद्रभान सिंह, गंगादीन सिंह, राजेश सिंह, मतदान सिंह, रामदास सिंह, पंचम सिंह, बसंत सिंह, शिव भूषण सिंह, शंकर सिंह, मनमोहन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह भी मौजूद रहे।