साउथम्पटन । भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 जून से होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। भारतीय प्रबंधन ने टीम घोषित किये जाने के अलावा न्यूजीलैंड टीम पर बायो बबल के नियमों को तोड़ने का भी आरोप लगाया है। आईसीसी ने न्यूज़ीलैंड की टीम के 6 सदस्यों को करीब के एक गोल्फ कोर्स में जाने की अनुमति दे दी गई जिसपर भारतीय पक्ष ने आपत्ति जतायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फिजियो टॉय सिमसेक गोल्फ कोर्स गए थे। यह गोल्फ कोर्स एजिस बॉल के परिसर में ही स्थित है लेकिन भारतीय टीम का कहना है कि नियम दोनों टीमों के लिए एक समान होने चाहिए। एक भारतीय टीम सदस्य ने कहा, ‘खिलाड़ियों और उनके परिवारों से कहा गया है कि वे होटल में अपने सम्बंधित फ्लोर से बाहर न निकलें जब तक मैदान में न जाना हो लेकिन आज सुबह हमें पता चला कि 6 कीवी खिलाड़ी गोल्फ कोर्स में खेलने गए थे।’वहीं दूसरी ओर आईसीसी ने कहा कि बायो बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है और अब टीम ने अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, इसलिए वे अब बायो सुरक्षित बबल के आसपास ज्यादा आजादी से घूम फिर सकते हैं जिसमें गोल्फ खेलना भी शामिल है। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 2 टेस्टों की सीरीज के लिए ईसीबी के बायो सुरक्षित वातावरण में थी और उसे सोमवार को आईसीसी वातावरण में शिफ्ट किया गया था। इस बीच भारतीय टीम को 24 सदस्यों से कम करते हुए 15 सदस्यों का किया गया है। वहीं शेष खिलाड़ियों और उनके परिवारों को लंदन भेज दिया है। भारतीय टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ी लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा आवेश खान और अर्जन नागवसवाला है जिन्हें सलाह दी गई है कि वे मैच को स्टैंड्स से देख सकते हैं और फाइनल के दौरान खिलाड़ियों से नहीं जुड़ सकते।भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे , ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और उमेश यादव।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post