नई दिल्ली। वर्तमान में महिंद्रा की कारों पर वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा है और हद तो एक्सयूवी700 एसयूवी को लेकर है, क्योंकि इस एसयूवी के लिए वेटिंग पीरियड साल-डेढ़ साल तक है। जिन लोगों ने महिंद्रा एक्सयूवी700, थार या अन्य कारें बुक करा ली हैं, वे अपनी कार की डिलीवरी के लिए महीनों इंतजार करते हैं और ऐसे में वह अक्सर आनंद महिंद्रा से सोशल मीडिया पर सवाल पूछते हैं। आनंद महिंद्रा ने बीते दिनों साफ किया कि ग्लोबल सप्लाई चेन में दिक्कतों की वजह से कारों के उत्पादन पर असर पड़ा है और तय समय पर डिलीवरी न करने का यह सबसे बड़ा कारण है। दरअसल, बीते लंबे समय से भारत समेत दुनियाभर में सेमीकंडक्टर और चिप शॉर्टेज की वजह से कारों का प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है। आनंद महिंद्रा से थॉमस कप विनर चिराग शेट्टी ने रिक्वेस्ट किया था कि कुछ समय पहले उन्होंने एक्सयूवी700 बुक कराई थी और उम्मीद करता हूं कि मुझे मेरी कार जल्द मिल जाएगी। इसपर आनंद ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह पूरी कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि भारत में 8 लाख से ज्यादा लोग अपनी कारों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से करीब 40 फीसदी सिर्फ मारुति सुजुकी की कारें हैं। इसके बाद टाटा मोटर्स, महिंद्रा, एमजी मोटर्स, किआ मोटर्स और ह्यूंदै मोटर्स की कारों के लिए लाखों लोग प्रतीक्षारत हैं। लोग इस उम्मीद में कार बुक कराते हैं कि उनकी नई कार जल्द घर आ जाएगी, लेकिन कुछ-कुछ कारों के लिए तो एक साल से लेकर 2 साल तक इंतजार करना पड़ रहा है। मालूम हो कि भारत के प्रमुख बिजनेसमैन में से एक आनंद महिंद्रा इन दिनों अपने एक दिलचस्प बयान को लेकर काफी चर्चा में है। आनंद ने पिछले दिनों अपने एक ट्वीट में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी को रिप्लाई किया था कि उन्होंने भी महिंद्रा एक्सयूवी700 बुक कराई है और डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post