बांदा।बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बनू बेगम गांव में विगत 3 माह से जल निगम के जेई एवं ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली ग्रामीण परेशान हैं। गांव के दो तिहाई लोग पानी पीने को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को तहसील दिवस पर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया, लेकिन पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया। आज ग्रामीणों ने आमरण अनशन चालू कर दिया है।मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के पारा बन्नू बेगम गांव का है। जहां पर विगत 3 माह से पानी की समस्या से गांव में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन अधिकारी जल निगम के जेई ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से गांव के लोग परेशान हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को तहसील दिवस पर, जिलाधिकारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, सांसद बांदा चित्रकूट, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से गांव की पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों ने बताया कि पारा बन्नू बेगम गांव में नवीन पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके कारण पुरानी लाइन को हटा दिया गया। नई पाइप लाइन गांव के कुछ घरों में डालकर कार्य को बंद कर दिया गया है। जिससे गांव में पीने के पानी का संकट गहरा गया। लगातार जेई व ठेकेदार से संपर्क करते रहे, लेकिन 2 माह तक पेयजल की पाइप लाइन सिर्फ डाली गई। जब गांव के लोग एसडीएम से गुहार लगाए तो आंशिक पड़ी पाइप लाइन में जल आपूर्ति की गई।कहा कि अवशेष पाइप लाइन आज तक नहीं डाली गई। आज पूरा तीन माह बीत चुका है। साथ ही संपर्क करने पर जेई व ठेकेदार गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली से बात कर रहे हैं। इसी को लेकर आज पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए पाइपलाइन डलवाने की मांग की है। इस मौके पर आमरण अनशन में सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, महानंद सिंह बैठे हैं। वहीं इनके सहयोग में 15 से अधिक लोग धरने में बैठे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post