सोनभद्र। विकास खंड अंतर्गत कैथी द्वितीय गांव में मंगलवार को पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। किन्तु चयन समिति द्वारा पहले से संचालित समूह को दरकिनार कर लगभग छ महीने से संचालित नए समूह को प्राथमिकता देकर चहेते को कोटा आवंटन किया जा रहा था। पहले से चला रहीं समूह की महिलाओं द्वारा इसका विरोध करने पर ग्राम पंचायत सचिव व समूह के कार्मिकों द्वारा उन्हें डांट डपटकर रोक दिया जा रहा था और अपनी मनमानी की जा रही थी। जबकि पहले से संचालित समूह की महिलाओं द्वारा यह कहा जा रहा था कि जब हम सब पहले से समूह चला रहे हैं तो हम सब को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है नए बने एक समूह को ही क्यों प्राथमिकता दी जा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा चहेते को लाभ देने के लिए मनमानी की जा रही है। मामला को बिगड़ता देख कोटा आवंटन किए बगैर ही अधिकारियो ने कार्यक्रम को अग्रिम तिथि तक स्थगित कर दिया। समूह की महिलाओं ने उच्चाधिकारियों का इस ओर ध्यानआकर्षित कराते हुए निस्पछ कोटा आवंटन कराने की मांग किया है। चयन समिति में ग्राम पंचायत सचिव, एन आर एल एम् के कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन समेत समूह की महिला पुरुष भी मौजूद रहे।