देवरिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि जन-मानस एवं लाभार्थियों को बाल विकास विभाग एवं पोषण मिशन की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में पोषण पाठशाला का आयोजन 26 मई को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में अपरान्ह 12 से 02 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम ‘शीघ्र स्तनपाल-केवल स्तनपान’ है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी। वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक *https://webcast.gov.in/up/icds* है। इस लिंक के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने स्मार्ट फोन के द्वारा वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेंगी। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं तथा उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। जो लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नहीं आ पायेगें वे यथा सम्भव अपने घरो से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेगें यदि उनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध होगी। आगामी माहों प्रति माह विभिन्न विषयों पर पोषण पाठशालायें आयोजित की जायेगी। इस बार की पाठशाला में प्रदेश स्तर के विशेषज्ञ जुड़ेगें। आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रत्येक केन्द्रों से कम से कम 10 एवं अधिकतम जितनी क्षमता हो लाभार्थियों को बुलाना है एवं पाठशाला में लोगों को जानकारी दिलायी जानी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post