हिंद प्रशांत क्षेत्र में ‘क्वाड ने शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित की : पीएम मोदी

टोक्यो । जापान में चल रहे क्वाड देशों की शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में ‘क्वाड ने शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है। साथ ही मंगलवार को पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सहित क्वाड के अन्य सदस्य देश, दुनिया के लोकतांत्रिक शक्तियों को एक नई ऊर्जा और जोश दे रहे हैं। क्वाड लीडर्स समिट से पहले भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि बेहद कम समय में क्वाड ने दुनिया के सामने अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सभी का एक साझा लक्ष्य है।पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड-19 की विपरित परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु, आपदा प्रबंधन और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में आपसी समन्वय को बढ़ाया है।’ उन्होंने कहा, ‘क्वाड ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र में शांतिर, समृद्धि और स्थितरता सुनिश्चित की है।’ इस दौरान पीएम मोदी ने चुनाव में जीत हासिल करे पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, शपथ लेने के 24 घंटे बाद ही आप यहां उपस्थित हैं, ‘यह क्वाड दोस्ती की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जापान के पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस के साथ टोक्यो में तीसरे क्वाड लीडर्स समिट में भाग ले रह हैं। बता दें कि 2021 में टोक्यो में ही क्वाड की पहली वर्चुअल बैठक हुई थी। इसके बाद सितंबर 2021 में वाशिंगटन डीसी में शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसी साल मार्च 2022 में तीसरी बार बैठक हुई थी।क्वाड सदस्य देश, बैठकों के माध्यम से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और पारस्परिक हित के समकालिन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इस शिखर सम्मेलनके बाद क्वाड सदस्य देश अपनी पहल और प्रगति की समीक्षा करेगें और साथ ही भविष्य के सहयोग के लिए रोडमैप तैयार करने की तरफ विचार कर सकते हैं।