सुंदर भविष्य में तीनों प्रारुप में खेलेंगे : शास्त्री

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर आने वाले समय में तीनों प्रारुपों में भारतीय टीम से खेलेंगे। सुंदर ने शास्त्री के कोच रहते ही टेस्ट पदार्पण किया था। इस क्रिकेटर ने गत वर्ष हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। शास्त्री ने कहा, ‘सुंदर भविष्य में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर बनेंगे क्योंकि वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि अभी भारतीय टीम के पास ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं लेकिन आने वाले समय में सुंदर सक्षम होने के कारण तीनों प्रारुप खेल पायेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सुंदर एक गंभीर क्रिकेटर है। वह अभी कम उम्र के युवा खिलाड़ी हैं पर उन्हें अपने खेल को समझना होगा। सफेद गेंद के प्रारूप में उन्हें सुधार करना होगा। उन्हें अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा। इसके साथ ही उन्हें तीनों प्रारुपों में भूमिका निभाने के लिए मेहनत भी करनी होगी। शास्त्री ने कहा कि 22 वर्षीय वॉशिंगटन टेस्ट टीम में आसानी से फिट हो सकते हैं पर टी20 के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने होंगे। शास्त्री ने कहा, ‘टी20 में शॉट्स के चयन पर भी उन्हें ध्यान देना होगा। साथ ही कहा कि टेस्ट क्रिकेट में वह भविष्य में नंबर 6 पर अपनी जगह बना सकते हैं। वहीं विदेशों में वह एक विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर गेंदबाज़ी करते हुए टीम को बेहतर संतुलन देते हैं। इसके साथ ही छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।’ ‘टी20 क्रिकेट में वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।