हज ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन संपन्न

बाँदा।खानकाह इंटर कॉलेज में हज ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन किया गया जहां हज ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने हज यात्रियों को तरबियत से नवाजा।जिसमें चित्रकूट धाम मंडल के सभी जिलों से हज यात्रियों ने प्रशिक्षण कैंप में भाग लिया,बांदा सहित महोबा चित्रकूट हमीरपुर राठ कुलपहाड़ से आए हुए महिला एवं पुरुष हज यात्रियों को हज के तौर तरीकों एवं बारीकियोंको बताया गया,ताकि वे हज के मुख्य अराकान को हासिल कर ले, जिससे उन्हें हज यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और वे मुकम्मल तौर पर अपनी हज यात्रा कंप्लीट कर लें। ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तफा ने हज व उमरह की बारीकियों को समझाते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से काबा का मॉडल से रिहर्सल भी कराया,एहरम बांधने का तरीका,उमरह का तरीका,तवाफ,रमी,मीना,मुजदल्फ़ा आरफात के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया,उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइड लाइन का भी पालन करें। इस अवसर पर जिला हज ट्रेनर हमीरपुर हाजी जहांगीर,हाजी मूर्सलीन,हाजी डॉ अफसर उल्लाह,हाजी मुस्ताक अहमद नें भी हज यात्रियों को हज यात्रा के तौर तरीके बताएं।