सरकार के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाकर गुमराह कर रहे विरोधी: रामदत्त

फतेहपुर। रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) की बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं संचालित करके जनता को लाभ पहुंचा रही है लेकिन विरोधी सरकार के खिलाफ भ्रामक खबरें फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सरेंडर किए गए राशन कार्डों को पुनः बहाल किया जाए। बैठक में बिजली व पानी की व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने का भी मुद्दा उठाया गया। शहर के महिला डिग्री कालेज के निकट स्थित किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामदत्त मिश्रा के आवास पर आरपीआई (ए) की बैठक आयोजित हुयी। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि विभिन्न दलों ने झूठी खबरें प्रकाशित करवाकर तमाम पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड सरेंडर करवा दिए। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय एवं राशन वितरण यथावत पात्रता के आधार पर ही मिलती रहेगी। यदि भविष्य में इस तरह की बात आती है कि जिन पात्र व्यक्तियों को सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों ने पात्रता की श्रेणी में रखा है वह अपात्र कैसे हो सकते हैं। यदि ऐसा शासनादेश कभी आया तो उन कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन्होने पैसे लेकर अपात्र को पात्र बना दिया। उन्होने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस मंे खागा तहसील में फरियाद लेकर पहुंचे किसान ने जब अधिकारियों से तेज आवाज में बात कर ली तो एक पीसीएस अधिकारी का पारा चढ़ गया और उसको धक्का मारकर निकाल दिया। अधिकारियों के इस आचरण को आरपीआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में विद्युत व पानी का भी मुद्दा उठाया गया। विद्युत व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त किए जाने की आवाज उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुसूदन दीक्षित ने की। इस मौके पर मीना सिंह, श्याम बाबू, अराधना सिंह, देवेंद्र बाजपेयी, संतोष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।