ज्योति ने अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में बनाया रिकार्ड

नई दिल्ली । भारत की ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13.11 सेकेंड समय निकालने के साथ ही 13.23 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। इससे पहले ज्योति ने 10 मई को लिमासोल में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय मीट के दौरान 13.23 सेकेंड का समय निकाला था। इसी के साथ ही ज्योति ने दो सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार महिला 100 मीटर बाधा दौड़ का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा है।भुवनेश्वर में कोच जोसेफ हिलियर के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने वाली ज्योति ने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा था जो साल 2002 में बना था। ज्योति ने पिछले माह ही कोझिकोड में फेडरेशन कप में भी 13.09 सेकेंड का समय निकाला था पर तब हवा तय वैध सीमा से अधिक तेज चल रही थी , इसलिए उनका समय रिकार्ड में नहीं आया। वहीं ओडिशा एथलेटिक्स हाई परफोर्मेंस केंद्र के अमलान बोरगोहेन 200 मीटर दौड़ में 21.27 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा सिद्धांत थिंगाल्या 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.97 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।