उप्र बिजली कर्मचारी संघ का हुआ चुनाव

चित्रकूट। उप्र बिजली कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री की मौजूदगी में बैठक हुई। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों के चुनाव संपन्न हुए। रविवार को मुख्यालय के रामलीला भवन धुसमैदान में उप्र बिजली कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जवाहरलाल विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अमीनुद्दीन, मुख्य महामंत्री महेन्द्र राय की मौजूदगी में मंडल व खंडीय कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान संपन्न हुए चुनाव में मंडल कमेटी के संरक्षक अंबिका यादव, अध्यक्ष चन्द्रभान पांडेय, मंत्री उमतलाल, खंडीय कमेटी कर्वी के अध्यक्ष हरी नारायण, मंत्री शिवकुमार गौड़, मीडिया प्रभारी विजय कुमार उर्फ गुड्डू, खंड़ीय कमेटी राजापुर के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, मंत्री कौशल किशोर, मीडिया प्रभारी धनंजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सर्वसम्मति से चुने गए हैं। दक्षिणांचल महामंत्री अनिल कुमार यादव ने कर्मचारियों की समस्याओ के निराकरण को प्रांतीय महामंत्री को अवगत कराया है। इस पर उन्होंने सदस्यों के सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य कराने सहित किसी भी प्रकार की समस्या के निदान का भरोसा दिया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए। जब तक बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिलता तब तक 28 हजार रुपए मानदेय मिले। इस मौके पर सीताराम, आनंद कुमार, हरिकिशुन, ओंकार नाथ, चन्द्रभन साहू, अजय मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, रामचरण, मो रजक, सुग्गी, मनोज कुमार, राधेश्याम प्रजापति, शिवबहादुर, राजेन्द्र, रमाशंकर आदि मौजूद रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया है।