सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के गरीब व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सके, इसके लिए अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम (समाज कल्याण विकास विभाग) द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत रविवार को पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय उरमौरा में कैम्प का आयोजन कर जिले के अनुसूचित जाति के 136 पात्र आवेदकों को सिलाई मशीन फुट स्टैण्ड टेबल टाप सहित, कैंची, स्टूल, इलेक्ट्रीक आयरन एवं इत्यादि सामग्री का वितरण राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ द्वारा किगा गया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जो सिलाई की मशीन प्रदेश सरकार द्वारा योजना का संचालन कर गरीब जनता में बांटने का काम किया जा रहा है, इससे उनके आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और महिला खुद ही आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर सकती हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार गरीब, आदिवासी के उत्थान के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास परस्पर कर रही है, बस जरूरत है कि आम लोगों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित किया जाये, जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई को पूर्वान्ह 11 बजे अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम (समाज कल्याण विकास विभाग) द्वारा संचालित टेलरिंग शाप योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वो अनुसूचित जाति के 136 आवेदकों को सिलाई-कढ़ाई के द्वारा उद्यमी बनाकर स्वावलम्बी बनाये जाने हेतु 01 उषा क्राप्ट मास्टर सिलाई मशीन फुट स्टैण्ड टेबल टाप सहित, 3- उषा आयुष हैण्ड मशीन बेस कवर सहित, कैंची, स्टूल, उषा इलेक्ट्रीक आयरन एवं इत्यादि सामग्री प्रदान की गयी। आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़, अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, उमेश पटेल, राकेश पाण्डेय एवं विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post