रुपईडीहा, बहराइच। कस्बे में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने स्वंय कमान संभाल ली है। पत्रकारों व स्थानीय नागरिकों द्वारा दिये गए सुझाव को अमल में लाने के लिए उन्होंने चार्ज सम्भालते ही कस्बे को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया है। कोतवाल अपने हमराहियों के साथ कस्बे में गश्त कर दुकानदारों व ठेले वालो को लगातार इस बात के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। आपको बताते चलें कि नेपाली ग्राहकों से गुलजार रहने वाला यह कस्बा पिछले दिनों अतिक्रमण का शिकार हो गया था। जिसके चलते रास्ते पर चलना दूभर हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे का चार्ज लेते ही नियमित गश्त कर लोगो मे सुरक्षा का एहसास कराते नजर आ रहे हैं। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि कस्बे में लगातार गश्त की जा रही है। कस्बे में तैनात वरिष्ठ उप निरक्षक रूदल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, वकील सिंह आदि की टीम को निर्देशित किया गया है कि जब तक कस्बे से अतिक्रमण हट नहीं जाता तब तक आप लोग पूरी मुस्तैदी के साथ अतिक्रमण हटाने मे कोई कसर न छोड़े। सरलता से अगर नहीं मान रहे तो अतिक्रमण करने वालों का चालन करो। इस मोके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अपने दल बल के साथ फ्लैग मार्च कर रुपैडीहा मार्केट का भ्रमण किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post