फतेहपुर। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में छात्रवृत्ति परीक्षा के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम ने कहा कि निरंतर मेहनत करके बच्चे अपने सपनों को साकार करें। इस परीक्षा में जहां दो सौ बच्चों का चयन हुआ है वहीं महर्षि के आदर्श ने सर्वोच्च स्थान हासिल कर मान बढ़ाया। छात्रवृत्ति परीक्षा में शहर के विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को दो चरणों में विभाजित किया गया। पहले चरण में दो हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एक हजार बच्चों का चयन दूसरे चरण के लिए हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन बीस फरवरी को कराया गया था। जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके अंतर्गत दो सौ बच्चों का चयन छात्रवृत्ति पुरस्कार के लिए हुआ। स्कूल परिसर में मेधावियों को पंद्रह लाख रूपए के पुरस्कार वितरण किए गए। जिसमें लैपटाप, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच आदि शामिल है। महर्षि विद्या मंदिर के आदर्श पालन ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सेंट जेवियर्स के आरिध्य सोनी दूसरे व महर्षि विद्या मंदिर के सुमित पांडेय तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर बिंदकी जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार निगम ने शिरकत की। उन्होने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल प्रशासन के प्रयास की जमकर सराहना की। प्रबंधक रंजना सिंह ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए संस्था हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए हम समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कराते रहते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य संग्राम सिंह भदौरिया, उर्वशी पांडेय, जरीना अंजुम, जोया आफताब, अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post