दुद्धी ( सोनभद्र )।भीषण गर्मी के मौसम में दुद्धी की आबादी को पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से निर्मित ठेमा चेक डैम पर अराजक तत्वों गंदी नजर पड़ गई। हौसला बुलंद मछली शिकारियों ने मछली पकड़ने के चक्कर में करीब तीन माह से बंद चेकडैम का स्लूस वाल्व खोलकर चेकडैम में एकत्र लाखो लीटर पानी को गुरूवार को बहा दिया। पंप चालु करने गये मोटर आपरेटर ने नदी में बाढ़ सरीखे पानी बहते देख इसकी सूचना पंचायत प्रशासन के साथ चेयरमैन को दिया,तो महकमे में हडकंप मच गया। नपा चेयरमैन के कई बार सूचना देने के बावजूद मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी नही पहुंचे जिससे अराजकतत्वों का हौसला बुलंद है। पुलिस की मदद नही मिली,तो मौके पर आधा दर्जन पंचायत कर्मियों ने ही लाठी डंडा के साथ मोर्चा संभाल कर पानी की पहरेदारी करने में जुटे हुए है। चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने बताया कि गुरूवार को तड़के सूचना मिली कि भोर में कुछ अराजकतत्व मछली मारने के लिए चेकडैम का पानी स्लूस वाल्व खोलकर बहा दिए है। इस सूचना पर वे तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना देने के साथ स्वयं मौके पर पहुंचे,तो वहां आसपास के गांवों के सैकड़ो लोग स्लूस वाल्व से निकलते पानी के साथ मछली पकड़ने में लगे हुए थे। वही दूसरी ओर पानी कम होने पर बचे हुए पानी में भी सैकड़ो लोग मछली पकड़ने में लगे हुए थे। जिससे थोड़ी बहुत शेष पानी भी पूरी तरह से कीचड़युक्त हो गई। इस पर वे ग्रामीणों को डांट फटकार कर मौके से भगाने का कई बार कोशिश करने के बावजूद वे सब अभियान में जुटे रहे। इस दौरान कई बार पुलिस के आला अधिकारीयों तक को मोबाइल से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई गई,किन्तु वाकये से बेपरवाह पुलिस अधिकारी मौकेे पर वाकये के चैबीस घंटे व्यतीत होने के बावजूद एक बार घुमने की भी जहमत नहीं उठाईद्य पुलिस की इस रवैये को देख शुक्रवार की सुबह से ही मौके पर आधा दर्जन कर्मियों को लाठी डंडे से लैस होकर चेकडैम के आसपास लगाया गया है। जिससे वहां संरक्षित थोड़ी बहुत पानी के जरिये नगर में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखा जा सके।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post