मंझनपुर कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ किया कस्बे में पैदल गस्त

कौशांबी। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह कोतवाली की पुलिस फोर्स के साथ प्रति दिन कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले और गांव क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं शाम होते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस पैदल गस्त पर निकल जाती है और कई किलोमीटर तक पैदल गस्त कर मंझनपुर पुलिस लोगों को सुरक्षा का एहसास कराती है मंझनपुर कोतवाल का कहना है कि पुलिस उनके हर सुख दुख में साथ खड़ी है ।प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मंझनपुर कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पैदल भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने का लोगों को निर्देश दिया सड़क और पटरियों पर अवैध वाहनों को खड़ा करने वालो को कठोर चेतावनी दी है साथ ही उन्होंने कहा कि पटरियों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए उन्होंने कहा कि वाहनों को सड़क पर खड़ा करने से यातायात बाधित होता है जिससे वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर ना खड़ा करें निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करें वाहनों को सड़क के किनारे पार्किंग में ही खड़ा किया जाए इस दौरान उन्होंने कस्बे के मंझनपुर चौराहा होते हुए विभिन्न सड़कों गलियों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वाहन चालकों को नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।