‘निष्पक्ष निस्तारण कर सही लगाएं रिपोर्ट’

राजापुर (चित्रकूट)। डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व एसपी अतुल शर्मा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार राजापुर में संपन्न हुआ। इस दौरान 69 में 12 मामलों का निदान मौके पर किया गया। डीएम ने शेष समस्याएं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समस्याग्रस्त व्यक्ति से गुणवत्ता की जानकारी लेते हैं। विभागीय नियमों व प्रक्रिया के अनुसार संबंधित व्यक्ति की समस्या को सुनकर मौके पर जाएं। निस्तारण सही तरीके से हो और सही रिपोर्ट भी लगाई जाए। थाना दिवस का भी यही उद्देश्य है। किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। कहा कि अगर सही तरीके से निस्तारण करेंगे तो समस्याएं समाधान दिवसों में नहीं प्राप्त होगी। संवेदनशीलता के साथ प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा से कहा कि तालाब, सड़क या अन्य सरकारी भूमि में जो अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल अभियान चलाकर मयफोर्स के साथ हटाया जाए। भूमि संबंधी मामले प्राप्त हुए हैं उसमें राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार राजापुर आरके त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, उपनिदेशक कृषि बाल गोविंद यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र, नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद डीएम ने तहसील परिसर राजापुर में स्थापित पार्क का फीता काट आम का वृक्ष रोपित कर शुभारंभ किया। एसडीएम से कहा कि पार्क के किनारे पीपल, बरगद, पाकर, महुआ के भी वृक्ष लगाए जाएं। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने वृक्षारोपण किया।