शर्बत का स्टाल लगाकर राहगीरों का गला कराया तर

फतेहपुर। जिला वितरक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को शहर के बाकरगंज चैराहे पर शर्बत का स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन सवारों को रोक-रोक कर इस भीषण गर्मी में ठंडा शर्बत पिलाने का काम किया गया। सभी ने एसोसिएशन के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरे जून माह के शनिवार व मंगलवार को शहर के अलग-अलग स्थानांे पर एसोसिएशन की ओर से शर्बत का स्टाल लगाया जाएगा। शहर के बाकरगंज चैराहा पर जिला वितरक एसोसिएशन के अंबिका प्रसाद गुप्ता व संजय गुप्ता की ओर से शर्बत स्टाल का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत उप जिलाधिकारी सदर नंद प्रकाश मौर्य व पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्र व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिज्ञा ने की। जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग समेत अन्य पदाधिकारियों ने आने-जाने वाले राहगीरों एवं वाहन सवारों को रोक-रोक कर ठंडा शर्बत पिलाकर गला तर कराया। भीषण गर्मी के बीच ठंडा शर्बत पीकर सभी ने राहत की सांस ली और एसोसिएशन के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष श्री गर्ग ने कहा कि इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने का कार्यक्रम एसोसिएशन की ओर से पूरे जून माह तक किया जाएगा। ताकि लोग अपना मीठे के साथ गला तर कर सकें। इस मौके पर हरिओम रस्तोगी, पूर्व बार अध्यक्ष सुशील मिश्रा, मनीषा गुप्ता, मंजू शुक्ला, सुनिधि तिवारी, राजीव पुरवार, विजय साहू, प्रशांत पटेल, रवि तिवारी, बड़े लोहार, विनोद गौतम, पीके गौतम, अनिल अग्निहोत्री, महेश गुप्ता, अंश गुप्ता, राजन गुप्ता, अनिल सिंह गौतम भी मौजूद रहे।