मरियम देखो थोड़ा ध्यान करो, जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो’ कहीं तुम्हारा पति न नाराज हो जाए

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद लगातार बौखलाएं से है और अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए अपनी गरिमा को खो दे रहे हैं। अब उन्होंने मंच से मरियम नवाज पर एक ऐसी टिप्पणी की है जिसके कारण उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोग उन्हें महिला विरोधी और उनके बयान को महिला के लिए अनुचित बता रहे हैं। मुल्तान में एक रैली के दौरान इमरान खान ने पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर कहा कि मेरा नाम इतनी शिद्दत से न लें कि आपके पति नाराज हो जाएं। इमरान ने कहा, ‘मैं मरियम की रैली की एक क्लिप देख रहा था। इसमें उसने इतनी दफा और इस जज्बे से मेरा नाम लिया कि मैं उसको ये कहना चाहता हूं कि मरियम देखो थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति न नाराज हो जाए, जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो।’मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके इस बयान के बाद कई राजनेताओं और नागरिकों ने सोशल मीडिया पर उनके बयान के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है। किस्तान के प्रधानमंत्री और मरियम के चाचा शहबाज शरीफ ने भी इसके खिलाफ आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश की बेटी मरियम नवाज शरीफ के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक भाषा की पूरे देश, खासकर महिलाओं को कड़ी निंदा करनी चाहिए। देश और राष्ट्र के खिलाफ आपके अपराध आपके हास्य में नहीं छिप सकते। मस्जिद ए नबवी की मर्यादा का उल्लंघन करने वालों से महिलाओं और बेटियों के सम्मान की क्या उम्मीद की जा सकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इतिहास में इमरान पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो एक पार्टी के नेता के रूप में इस कदर गिर गए हैं। वह पार्टी देश बनाने के लिए निकली थी, लेकिन उसने देश के लोगीं की नैतिकता को खराब कर दिया।’ पूर्व प्रधानमंत्री आसिफ अली जरदारी ने भी इस मामले में इमरान की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जिनके घरों में मां और बहने हैं वे दूसरी महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। कृपया राजनीति के नाम पर इतना नीचे मत गिरो।’