वाराणसी । मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में वाराणसी मण्डल पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा०आर.आर.सिंह के नेतृत्व में पूर्वोेत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय, लहरतारा वाराणसी तथा विभिन्न हेल्थ यूनिटों पर कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य, रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा अभियान चलाकर किया जा रहा है।इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से आज मंगलवार १५ जून,२०२१ को कुल २२५ डोज कोविड वैक्सीन लगाई गई जिसमें १६० डोज मंडल चिकित्सालय,वाराणसी में ४७ कर्मचारियों , ५९ उनके परिजनों समेत ५४ नान रेलवे लोगो को जबकि ६५ डोज वैक्सीन प्रâन्टलाइन कर्मचारियों को कार्य स्थल पर छपरा एवं मऊ हेल्थ यूनिट के माध्यम से रेल संचलन एवं अनुरक्षण कार्यों से जुड़े कर्मचारियों को उनके कार्य स्थल पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन किया गया । इस दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने,दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक भी किया गया ।इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के विभिन््ना रेलखण्डों, स्टेशन परिसरों , स्टेशनों एवं गाड़ियों प्रतिदिन डीप क्लीनिंग ,सेनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई की जा रही है। मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों एवं कर्मचारियों की जागरूकता हेतु कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता सम्बन्धी संदेश पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किये जा रहे है। स्टेशनों एवं रेल परिसरों में सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु निशान बनाए गए है। स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post