सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के 33 स्टेशनों पर आयोजित बालिका सशक्तिकरण मिशन (जेम)-2022 कार्यक्रमकी समीक्षा दिलीप पटेल, निदेशक मानव संसाधन, एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गयी। अपनी समीक्षा के दौरान उन्होंने जेम कार्यक्रम की बालिकाओं, उनके माता-पिता जेम कार्यक्रम की संकाय एवं कोरडीनटोर्स के साथ बातचीत की थी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 33 स्टेशनों में लगभग 2500 बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणदिए जाएंगे। अपनी समीक्षा के दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सभी लड़कियों को शुभकामनाएं दीं और प्रत्येक लड़की को इस अवसर का सर्वाेत्तम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने जोर दिया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लड़कियों के विकास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा एवं उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने लड़कियों के माता-पिता को यह भी आश्वासन दिया कि गुरदीप सिंह, माननीय अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड, और किरण सिंह, अध्यक्षा, (सयुंकता महिला मंडल-नई दिल्ली) एवं अन्य शीर्ष एनटीपीसी अधिकारीयों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीधे समीक्षा की जा रही है।बैठक के दौरान कार्यकारी निदेशक (सीएसआर और आर एंड आर), राकेश प्रसाद ने सभी अभिभावकों को कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त परिचय दिय एवं लड़कियों को कार्यक्रम के दौरान भरपूर सीखने की सलाह दी और माता-पिता को आश्वासन दिया कि बालिकाएँ एनटीपीसी के सुरक्षित हाथों में है। एनटीपीसी उनके बच्चों की पोषण से लेकर सीखने, अतिरिक्त पाठ्यचर्या, आत्मरक्षा, समग्र सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाएगा।इस ऑनलाइन बैठक के दौरान क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, सभी परियोजना प्रमुख, मानव संसाधन प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन अनुरिता मनोहर, अपर्महाप्रबंधक (सीएसआर एवं आर-आर) के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें उन्होंने सभी वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों को उनके अमूल्य समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 20 मई 2002 से शुरू होगा, जिसमें पास के स्थानीय सरकारी स्कूलों की छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं का चयन किया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post