बाईस दिवसीय प्रस्तुतिपरक बहुजन बाल रंग कार्यशाला का आयोजन आज से

प्रयागराज | बहुजन साहित्य कला और संस्कृति के संरक्षण सम्बर्धन और उसके विकास के साथ साथ उसके पुनर्स्थापत्य के लिये समर्पितभाव से कार्य कर रही डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, प्रबुद्ध फाउंडेशन और बाबासाहेब सादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये एक बाईस दिवसीय प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन बहुजन बाल रंग कार्यशाला का आयोजन आज सुबह 07 बजे से मम्फोर्डगंज स्थित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय में और अपराह्न 05 बजे से ग्लास फैक्ट्री स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार संस्थान, पंतरवा के सभाकक्ष में प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वरिष्ठ रंगकर्मी रंग निर्देशक आईपी रामबृज के निर्देशन में संचालित की जाएगी।   नृत्य, नाटक व गायन में रूचि रखने वाले 07 से 17 आयु वर्ग के बच्चे अपने नजदीकी संचालित होने वाले रंग कार्यशाला के मुख्य संयोजक रंगकर्मी रंगनिर्देशक आईपी रामबृज से सम्पर्क कर प्रतिभाग कर सकते है।