रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपये में गिरावट दर्ज की गयी है और यह सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा है। रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ ही 77.72 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.72 पर खुला। कारोबार के अंत में रुपया 77.72 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट को दिखाता है। दिन में कारोबार के दौरान रुपया 77.76 के निचले स्तर तक गया। यह 77.63 के उच्चस्तर पर भी पहुंचा। इससे पहले बुधवार को भी रुपया 18 पैसे की गिरावट के साथ 77.62 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं इसी बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 103.51 पर आ गया। रुपये में इस गिरावट का कारण विदेशी कोषों की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट को माना जा रहा है।