सकलडीहा। आज सुबह विधानसभा सकलडीहा के उकनी गांव में मनोज यादव मुन्ना यादव के घर श्री कृष्ण पूजा का आयोजन किया गया जिसमें अपने गांव के साथ अन्य गांव से भी श्रद्धालु जन भी पूजे में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए और पूजा में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। आपको बताते चलें यादव कुल में वर्ष में कृष्ण पूजन का आयोजन किया जाता है इसके बाद ही इनके परिवार में शुभ कार्यों का आयोजन किया जाता है। मान्यता है श्री कृष्ण भगवान इसमें स्वयं उपस्थित होकर अप्रत्यक्ष रूप में पूजन को स्वीकार करते हैं इस पूजन में गाय की गोबार के कनड्डायों पर मिट्टी के पात्र रखे जाते हैं और उसमें गाय का दूध और चावल डाला जाता है और जब वह पक कर उबाल लेने लगता है तो जो यादव कुल के भगत होते हैं वह अपने सर को उस खोलते हुई दूध में डालकर बाहर निकालते हैं जिसको देखकर सभी की रूह कांप जाती हैं परंतु ऊपर वाले की कृपा के कारण भगत जी को जरा सा भी शिकान नहीं होती है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post