समर कैंप में ऑनलाइन कत्थक कक्षा चलाई

जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रन्नो में एडुस्टफ़ उत्तर प्रदेश के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप के प्रथम दिवस एडुस्टफ़ समूह के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग में राज्य पुरस्कार प्राप्त थियेटर आर्टिस्ट रवि सिंह द्वारा ऑनलाइन कत्थक कक्षा चलाई गई।द्वितीय दिवस कला, क्राफ्ट योग मेहंदी इत्यादि सिखाया गया। तथा आखिरी दिन मकनेजन यूट्यूब चैनल पर गीतकार संगीतकार राहुल पाठक द्वारा संगीत कक्षा का लाइव सेशन हुआ। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तीन दिवसीय चले इस समर कैंप में बच्चों ने कथक नृत्य , संगीत, रंगोली ,चित्रकला, योग,क्राफ्ट समेत अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया और समर कैंप का आनंद लिया। समर कैंप में विद्यालय के समस्त स्टाफ श्रीमती जाहिरा बेगम , प्रदीप गौतम , ओम प्रकाश यादव , आलोक कुमार, केके सिंह , आशीष दुबे , अलमदार इत्यादि ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी, बच्चों का समर कैंप के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था रंगबिरंगे परिधानों में बच्चों की प्रतिभागिता एवं प्रतियोगिता अत्यंत ऊर्जान्वित रही। प्रधानाध्यापिका नूरजहां बानो की अध्यक्षता में हुए इस समर कैंप में सभी बच्चों को विद्यालय स्टाफ द्वारा तीन दिवसीय समर कैंप में प्रतिभागिता तथा विभिन्न गतिविधियों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने का प्रमाण पत्र वितरित किया गया । समर कैंप का समापन करते हुए अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।