बहराइच। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 21 मई को प्रातः 10 बजे से मिशन रोजगार के अन्तर्गत आईटीआई परिसर नानपारा रोड बहराइच में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 08 कम्पनियां द्वारा लगभग 243 पदों के लिए चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा तथा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलप्रति एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथि 21 मई को राजकीय आईटीआई परिसर नानपारा रोड बहराइच में उपस्थित होकर बेरोजगार युवक, युवतियां प्रतिभाग कर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि रोज़गार मेले में पजेट टेक्नालॉजी लि., नोयडा द्वारा हाईस्कूल, आईटीआई (इलेक्ट्री., इलेक्ट्रा.) उत्तीर्ण, 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 14000 प्रतिमाह, कैप्रो मारूती, ग्रेटर नोयडा द्वारा बेल्डर पद के लिए हाईस्कूल, आईटीआई उत्तीर्ण, 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 15577 प्रतिमाह, भारत शीट लि. द्वारा फिटर, टर्नर, वेल्डर पद के लिए हाईस्कूल, आईटीआई उत्तीर्ण, 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 14956 प्रतिमाह, लार्स मेडीकेयर, सोनीपत द्वारा इण्टरमीडिएट, आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 11000 प्रतिमाह, विकास ग्रुप फरीदाबाद द्वारा आटोमोबाइल में डिप्लोमा 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 12000 प्रतिमाह, इन्डस टावर गुड़गॉव द्वारा बीटेक, बीएससी पीसीएम 18 से 30 वर्ष आयु के वेतन रू. 250000 प्रतिवर्ष तथा सनस्टार ऐम इण्डिया मार्केटिंग द्वारा सुपरवाइजर एवं स्टोर इंचार्ज पद के लिए हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण, 18 से 40 वर्ष आयु के वेतन रू. 13000 प्रतिमाह तथा नवभारत फर्टीलाइजर लि. द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव द्वारा हाईस्कूल उत्तीर्ण 20 से 40 वर्ष आयु के वेतन रू. 10000 प्रतिमाह प्लेसमेंट देने के लिए मेले में प्रतिभाग किया जा रहा हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post