प्रयागराज | मा. सदस्या, उ.प्र. राज्य महिला आयोग सुश्री उषा रानी के द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, योजनाओं का लाभ न मिलने, अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य कई शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आये। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जायेगी। महिला जनसुनवाई में कुल 19 प्रकरण सुनवाई के लिए आये, जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जनसुनवाई में रामलली यादव पत्नी रामानन्द यादव निवासी शिवकूटी थाना शिवकूटी के द्वारा सदस्य के समक्ष दबंगों द्वारा उनके मकान के आने-जाने के मार्ग पर कब्जा किए जाने की शिकायत की, जिसपर सदस्या ने सम्बंधित थानें को मौके पर तुरंत जाकर अवैध कब्जे को हटाये जाने व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। जेबा राईन निवासी फूलपुर ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की, जिसपर सदस्या ने थानाध्यक्ष फूलपुर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आयीं हुई प्रार्थिनी सुंदरी देवी पत्नी स्व0 मुक्कुर निवासी गंगोली शिवाला झंूसी के द्वारा अपराधियों व भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से उसकी भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की, जिसपर मा0 सदस्या ने थानाध्यक्ष झूंसी को उक्त शिकायत पर गम्भीरता के साथ कार्रवाई करते हुए मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए है। मा0 सदस्या ने सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए निस्तारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही जनसुनवाई में वृद्धापेंशन, आवास तथा अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसपर मा0 सदस्य ने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणों को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। सदस्या ने बैठक में उपस्थित सभी थानों के पुलिस अधिकारियों को यह हिदायत दी कि जनसुनवाई में पूर्व में आये हुए प्रकरणों के निस्तारण की कृत कार्रवाई से अवगत करायें साथ मे हुई कार्रवाई की आख्या लेकर आयें। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।जनसुनवाई के पूर्व सदस्या ने बहादुर ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय, थाना सरायईनायत, झंसी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हवेलिया झूंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर वहां के वार्डन माधुरी त्रिपाठी से विद्यालयों में बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली, बच्चों की संख्या संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। सदस्या ने थाना सरायईनायत एवं झूंसी के निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में अनिवार्य रूप से हर समय महिला सिपाही की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने तथा थानों के शौचालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post