किन्नर अखाडा ने सभी के स्वास्थ्य रहने के लिये किया गंगा पूजन, आरती

प्रयागराज। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा)ने लोगों के स्वास्थ्य रहने और कोरोना से मुक्ति के लिए संगम पर मंगलवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर आरती किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि आज विश्व समुदाय कोरोना महामारी को झेल रहा है। लाखों लोगों की मौत हो चुकी है और करोड़ों लोग बीमार हो चुके है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए आज विश्व के सभी देश लगे हुए है लेकिन स्थिति पर अभी तक पूरी तरह से नियंत्रण नही हो पाया है। ऐसे मे सभी लोग सरकार की गाइड लाइन का पालन करते वह स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे। किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि सभी लोग दो गज की दूरी का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें और दूसरों को भी सावधानी बरतने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की जिस भी तरह से हो सकती किन्नर अखाडा उनकी मदद कर रहा है और करता रहेगा।