सकलडीहा चंदौली। हंसु राय वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक हंसु राम राय को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर सम्मानित करते राजस्थान के उद्योगपति कैलाशनाथ भरतवंशीसकलडीहा चन्दौली। समाज सेवा एक ऐसा कार्य है जो व्यक्ति के बौद्धिक और आध्यात्मिक दोनों के ज्ञान को बढ़ाता है। इस ग्रामीण अंचल में सेना से रिटायर होने के बाद भी पूर्व मेजर हंसु राम राय जी अपने पेंशन को दान देकर जो समाज सेवा कर रहे हैं। वह एक मानव सेवा भक्ति है। ऐसा महान कार्य केवल देश का सच्चा भारशिवा क्षत्रिय ही कर सकता है। यह उक्त विचार राजस्थान के जयपुर निवासी प्रतिष्ठित उद्योगपति और चर्चित शक्ति मेटल कम्पनी के मालिक कैलाशनाथ राय भरतवंशी ने सकलडीहा पहुचकर समाजसेवी व हंसु राय वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक पूर्व मेजर हंसु राय को समाजसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और तलवार देकर सम्मानित करते हुए व्यक्त किया। आगे कहा कि यह संस्था आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समरसता, कम्बल वितरण, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, विधिक जागरूकता, बाल संरक्षण, विधवा स्वरोजगार, जल और वृक्ष संरक्षण, व्यक्ति संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य परायणता, रेल सुरक्षा एवं जागरूकता, बिजली बचत और उपयोग जागरूकता, भारतीय सभ्यता और संस्कृति संरक्षण, ग्रामीण बालक-बालिका स्वरोजगार प्रशिक्षण, बैंकिंग लोकपाल-मनरेगा कानून की जानकारी जन जन तक मुहैया कराना आदि सहित अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य यह संस्था विगत वर्ष 2004 से करती आ रही है। ऐसे नेक भाव से कार्य करने पर इस संस्था से जुड़कर हम लोगो को भी समाजसेवा करना चाहिए। वही संस्था से जुड़े लोगों को बधाई दिया। इस मौके पर दलसिंगार राय, सुमित सिंह, तेजबली सिंह, नवनीत राय, वैद्य मीरा गुप्ता, संगीता राय सहित अन्य रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post