बुजुर्ग को बाघ ने बनाया निवाला, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बहराइच। थाना सुजौली अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा बर्दिया निवासी देशराज पुत्र पाटन लोध 65 को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। परिजनों का कहना है कि मृतक देशराज अपने मवेशियों को चराने जंगल के किनारे गया था। जहां घात लगाए बैठे बाघ ने देशराज पर हमला कर दिया और देशराज का गला काटकर उसे मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। जब वन विभाग को बाघ के हमले का पता चला तो तत्काल मौके पर पहुँचे रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार, वन दरोगा अनिल कुमार, वन दरोगा पवन कुमार शुक्ला व वन विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंचे। साथ ही थाना सुजौली को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली बृजेश कुमार, दरोगा पंकज यादव व सुजौली पुलिस टीम के अन्य जवान मौके पर पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल कर शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए रेंज स्टाफ एवं स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। क्योंकि मृतक के घर में मृतक देशराज ही अकेले पुरुष थे जो परिवार का पालन पोषण करते थे। घटना स्थल पर ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल, ग्राम प्रधान आंबा इकरार अंसारी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।