बांदा में डॉक्टर सोमेश त्रिपाठी ने किया कमाल

बाँदा।फतेहपुर निवासी एक मरीज की पेशाब की थैली में लगभग 40 एमएम पथरी दूरबीन पद्धति से बिना चीरा लगाए सफलता पूर्वक निकाल दी । पडोसी जनपद फतेहपुर के रहने वाले रामकृपाल (58) पुत्र बच्चू के पेशाब की थैली में लगभग 40 एमएम की पथरी थी और उन्हें प्रोस्टेट की भी समस्या थी। वो काफी दिनों से तमाम डॉक्टरों से इलाज करा कर थक गए थे।तभी किसी ने उन्हें बांदा मेडिकल कालेज में कार्यरत यूरो सर्जन सोमेश त्रिपाठी के बारे में बताया और वह बांदा आ गए। दूरबीन पध्दति से पेट के अंदर ही पथरी को पाउडर बना दिया और फिर बाहर निकालकर पथरी की समस्या से मरीज को छुटकारा दिला दिया बगैर किसी ऑपरेशन किए।