सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह आज सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में महामहिम राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान आने-जाने के मुख्य द्वार का जायजा लिया व वनाधिकार समितियों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हाल सेफ हाउस आदि की बारीकियों का जायजा भी लिया, इसके साथ ही सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी के प्रांत सह सगंठन मंत्री आनन्द से कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं, उसको तत्काल पूर्ण किये जाये, इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय असनहर, आंगनबाड़ी केन्द्र असनहर पहुंचकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र, रसोई घर तथा विद्यालय के कक्षों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दियें। इस दौरान जिलाधिकारी ने आवासीय बालिका विद्यालय बभनी दरनखांड़ में पहंुंचकर बालिकाओं के आवासीय व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बालिका विद्यालय के मैदान में लगाये गये ट्रांसफार्मर व 11 वोल्टेज के तार को हटवाने का निर्देश भी दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेन्द्र यादव, सेवा समर्पण संस्थान अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post