सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

कैसरगंज, बहराइच। कुंडासर स्थित खंड शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह उत्तर प्रदेश प्राथमिक व जूनियर शिक्षक संघ शाखा कैसरगंज के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षक संघ अध्यक्ष मनोज सिंह व संचालन कवि एवं शिक्षक संतोष सिंह ‘संतोष‘ ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा नेता चन्द्र शेखर सिंह आजाद ने कहा कि शिक्षक का वास्तविक सम्मान तो तब होता है जब उसका पढ़ाया हुआ कोई विद्यार्थी, जिसे वह पहचान भी नहीं पाता, उसके समक्ष आकर विनम्र भाव से आदर व्यक्त करता है। शिक्षक का सम्मान सर्वोपरि है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विसेन, भाजपा कटका मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा जिला सह संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ व जी.बी.हास्पिटल डायरेक्टर डॉ. अरविंद सिंह विसेन, खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज स्वामीनाथ, पूर्व प्रमुख राम नरेश सिंह, बेसिक शिक्षक संघ प्रदेश पदाधिकारी नौरंग सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वर्ष 2022 के सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार, सूर्य विक्रम सिंह, राजकुमार वर्मा, वर्ष 2021 के सेवानिवृत्त शिक्षक मुबारक अली, अली अब्बास, फारूक अहमद, मोहम्मद इदरीश, शिक्षिका इशरत बेगम, वर्ष 2020 के सेवानिवृत्त शिक्षक उदयवीर सिंह, खलीक अहमद, ननकऊ प्रसाद, उमाशंकर तिवारी, बाल स्वरूप एवं वर्ष 2019 के सेवानिवृत्त शिक्षक रामतेज सरोज, राम मनोहर वर्मा, मोहम्मद जाफर, आफाक अहमद, सुभाष चंद्र सिंह, राम दर्श सिंह, नौरंग सिंह, सुरेंद्र नाथ वाजपेई, शिक्षिका खालिदा खातून व रफिया बेगम आदि को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक रसल रघुवंशी, महेंद्र चैधरी, अखिलेश सिंह, श्रवण पांडे, अफरोज अहमद, सत्य बरन सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, चन्द्र प्रताप सिंह, उमेश कुमार, शिक्षिका पूनम गुप्ता, सीमा परवीन आदि सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व जनसामान्य अतिथि मौजूद रहे।