जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में बन रहे निर्माणाधीन डिस्कवरी लैब का निरीक्षण किया। कार्य प्रगति की जमकर सराहना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह लैब जनपद मे स्थापित होने वाला पहला लैब है इसमे किसी तरह के संसाधन की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कम से कम लागत मे बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी कम्प्यूटर टेलीस्कोप थ्री डी असिस्ट सहित विज्ञान के 150 से अधिक उपकरण एवं मॉडल स्थापित किये जाएंगे। इस लैब के माध्यम से बच्चों मे वैज्ञानिक दृष्टिकोण एव जिज्ञासु प्रवृत्ति को विकसित करना है। तथा बच्चे स्वयं टेलीस्कोप, व अन्य आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खगोलीय घटनाओं एवं दैनिक जीवन मे घटित होने वाले भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान इत्यादि से सम्बन्धित परिघटनाओ को समझेंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा इस लैब की स्थापना होने के बाद बेसिक शिक्षा मे पढ़ने वाले आस पास के बच्चों के अधिगम मे गुणात्मक सुधार एवं उनके नामांकन तथा ठहराव पर भी सकात्मक प्रभाव पड़ेगा।खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी राजीव बीईओ ने पुरी कार्ययोजना प्रस्तुत करते सीडीओ को आश्वस्त किया कि अगले दो दिन मे लैब पूरी तरह सुसज्जित होकर तैयार हो जायेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह सेक्रेटरी अरुण यादव व ग्राम प्रधान जयशंकर यादव ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह शिवम सिंह दिनेश कुमार राकेश सिंह श्यामधर यादव मुकेश दुबे मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post